[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

अमारी शराब दुकान विवाद: थार सवार हमलावरों ने युवक को मारपीटकर फेंका, चार नामजद के खिलाफ मुकदमा

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट गाजीपुर
गाज़ीपुर अमारी शराब दुकान विवाद में थार सवार हमलावरों ने युवक को बुरी तरह पीटा, अपहरण कर जाही गांव में फेंका। मोबाइल और नकदी लूटे। 4 नामजद आरोपियों पर मुकदमा, गिरफ्तारी अब तक नहीं।

दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के अमारी शराब की दुकान पर बियर खरीदने को लेकर हुए विवाद में थार सवार हमलावरों ने युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल राजन राम, शंकर सिंह गांव निवासी, ने तहरीर में बताया कि 22 अगस्त की रात करीब नौ बजे बियर लेने गया था। इस दौरान थार कार से आए हमलावरों ने नुकीले हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया, मोबाइल और नकदी लूट ली तथा अपहरण कर भुड़कुड़ा कोतवाली के जाही गांव के पास फेंक दिया।
कुछ देर बाद होश आने पर उसने एक होमगार्ड के जरिये पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने निलेश यादव उर्फ विधायक, अखिलेश यादव, चंद्रभान चौहान और मोनू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

✅ स्थान और समय:

घटना: 22 अगस्त, रात लगभग 9 बजे

स्थान: अमारी स्थित कंपोजिट शराब की दुकान, थाना दुल्लहपुर

✅ घटना का विवरण:

घायल: राजन राम, निवासी शंकर सिंह गांव

विवाद: बियर खरीदने को लेकर

आरोप: थार गाड़ी में आए हमलावरों ने नुकीले हथियार से हमला किया, गंभीर चोट दी, मोबाइल और नकदी लूट ली, अपहरण कर जाही गांव के पास फेंक दिया।

✅ हमलावर:

निलेश यादव उर्फ विधायक

अखिलेश यादव

चंद्रभान चौहान

मोनू यादव

✅ पुलिस कार्रवाई:

FIR दर्ज (चारों के खिलाफ)

धाराएँ: (संभावित) IPC 307 (हत्या का प्रयास), 394 (लूट), 365 (अपहरण), 34 (साझा अपराध), और अन्य संबंधित धाराएँ

अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई

[yop_poll id="10"]

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!