
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी समेत कुल 29 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है।
यह तबादला प्रशासनिक दृष्टि से महत्वfvdfपूर्ण माना जा रहा है।

नई पदस्थापन सूची के अनुसार, रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह को अनुसंधान इकाई, गढ़वा भेजा गया है।वहीं, खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी को अब रंका थाना प्रभारी बनाया गया है।
गुलशन कुमार गौतम को खरौंधी थाना प्रभारी, जबकि राजेश कुमार वर्मा को बड़गड़ थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसके अलावा, विद्यासागर प्रसाद को गढ़वा थाना, रोबिन उरांव को कांडी थाना,और धर्मेंद्र कुमार सिंह को मझिआंव थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है महिला थाना, कोर्ट सेल, पुलिस केंद्र और विभिन्न पिकेटों में भी कई सब-इंस्पेक्टरों और सहायक अवर निरीक्षकों की पोस्टिंग में बदलाव किया गया है।एसपी के इस कदम को जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया प्रशासनिक कदम माना जा रहा है














