
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक भीषण रेल हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में अब तक 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, 2 से 8 लोगों के मौत की आशंका भी जताई जा रही है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
यह दर्दनाक हादसा गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच, बिलासपुर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर की भीषण आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और राहत कार्य में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की रेस्क्यू टीम, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर डटे हुए हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हादसे के चलते पूरा हावड़ा रेल रूट ठप कर दिया गया है। कई ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल राहत-बचाव अभियान जारी है और सभी घायलों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।







