
कटन
विश्राम बाबा स्थिति भगवती मां काली धाम मंदिर में बीती 7 नवंबर से चल रहे श्रीमदभागवत महापुराण कथा एवं शतचण्डी महायज्ञ का आज विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी विनय दिक्षित के द्धारा श्रीमदभागवत महापुराण कथा एवं शत चण्डी महायज्ञ में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने भारी संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे। आपको बता दें कि बीती 7 नवम्बर से 13 नवम्बर 2025 तक श्री मानस पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रमललाचार्य जी महाराज श्री मानस पीठ खुजुरीताल, रीवा के सानिध्य में श्रीमदभागवत महापुराण कथा एवं शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया था। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक श्रीमद भागवत कथा हुई। और आज 14 नवंबर को विशाल भंडारे के साथ इस भव्य धार्मिक आयोजन का समापन हुआ। भंडारे में कार्यक्रम के संयोजक परमानंद चौबे, विनय दीक्षित, उत्कृष्ट बाजपेयी, श्याम सिंह, अर्जुन त्रिपाठी, हीरा चौरसिया, राजेन्द्र खम्परिया, प्रकाश पांडे, रमाशंकर पाठक, रामप्रकाश परौहा सहित बडी संख्या में श्रद्धालूओं की उपस्थिति रही।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे







