

रायपुर स्थित MMI अस्पताल में मानवीय संवेदनाओं और पारिवारिक आत्मीयता से भरा एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब छत्तीसगढ़ के चर्चित युवा नेता अमित जोगी ने अस्पताल पहुंचकर कसडोल विधायक श्री संदीप साहू की पूज्य माताजी श्रीमती पार्वती साहू जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
स्वास्थ्य लाभ ले रहीं श्रीमती पार्वती साहू जी से आत्मीय भेंट के दौरान अमित जोगी ने पूरे स्नेह और संवेदना के साथ उनका कुशलक्षेम जाना, चिकित्सकीय स्थिति की जानकारी ली तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों से भी बातचीत कर उपचार की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अमित जोगी ने कहा कि आंटी को बेहतर स्वास्थ्य में देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई, और यह संतोष का विषय है कि वे तेजी से स्वास्थ्य लाभ की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ईश्वर की कृपा, डॉक्टरों की मेहनत और परिवार के स्नेह से वे शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगी।
इस मुलाकात के दौरान अस्पताल परिसर में एक सकारात्मक और भावनात्मक वातावरण देखने को मिला। अमित जोगी ने श्री संदीप साहू एवं पूरे साहू परिवार के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि माता का स्वास्थ्य पूरे परिवार की सबसे बड़ी शक्ति होता है, और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना हर शुभचिंतक के हृदय में है।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि श्रीमती पार्वती साहू जी को दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं शीघ्र पूर्ण स्वस्थ जीवन प्रदान करें। इस अवसर पर उपस्थित परिजनों एवं शुभचिंतकों ने भी अमित जोगी की इस संवेदनशील पहल की सराहना की।
यह मुलाकात न केवल एक शिष्टाचार भेंट थी, बल्कि मानवीय रिश्तों, सामाजिक सरोकार और पारिवारिक मूल्यों का जीवंत उदाहरण भी बनी, जिसने यह संदेश दिया कि जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक नेता दुख–सुख में साथ खड़े रहकर ही समाज में विश्वास और अपनत्व की भावना को मजबूत करते हैं।










