A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

*संयुक्त शासकीय विद्यालय हड़हापारा में पार्षद भानु प्रताप ने किया ध्वजारोहण, निकाली गई प्रभातफेरी*

*संयुक्त शासकीय विद्यालय हड़हापारा में पार्षद भानु प्रताप ने किया ध्वजारोहण, निकाली गई प्रभातफेरी*

*संयुक्त शासकीय विद्यालय हड़हापारा में पार्षद भानु प्रताप ने किया ध्वजारोहण, निकाली गई प्रभातफेरी*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल समृद्ध भारत अखबार

कसडोल। संयुक्त शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय हड़हपारा में वार्ड के पार्षद भानु प्रताप साहू ने सोमवार को 77वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता और माँ सरस्वती का वंदन कर शाला प्रांगण में ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दिया गया। तत्पश्चात नन्हें बच्चों द्वारा वार्ड में प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद स्कूल पहुँचकर सर्वप्रथम राष्ट्रगान के बाद राजकीय गीत स्कूली छात्रों द्वारा संबोधन किया गया। इस दौरान श्री साहू का विद्यालय के प्रधानपाठिका हेमिन श्रीवास सहित शिक्षक दाताराम साहू, संजय यादव, अशोक साहू, सुखराम पैकरा सहित अन्य द्वारा उपस्थित मंच को पुष्पगुच्छ और वंदन से स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालय के नन्हें मुंन्हे बच्चों के द्वारा पीटी कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया। वही कार्यक्रम के दौरान श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 के दिन से हम अपने गणतन्त्र को संवैधानिक आदर्शों की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। इसी दिन, हमने अपने संविधान को पूरी तरह से लागू किया। लोकतन्त्र की जननी, भारतभूमि, उपनिवेश के विधि-विधान से मुक्त हुई और हमारा लोक-तंत्रात्मक गणराज्य अस्तित्व में आया। 15 अगस्त 1947 के बाद देश आजाद तो हुआ लेकिन एक मजबूत संविधान के बिना देश को सही दिशा में चलाना संभव नहीं था। इसलिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया। इस संविधान ने सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए और भेदभाव को समाप्त करने का प्रयास किया। श्री साहू ने आगे कहा कि भारत देश की आजादी पर स्वतंत्रता सेनानियों और अमर जवानों का मुख्य योगदान रहा। जिसके कारण ही भारत देश आजाद होकर आज गणतंत्र दिवस मना रहा है। श्री साहू ने वार्ड के स्कूल को सुरक्षित, शिक्षित और समृद्ध बनाने का भी आव्हान किया। साथ ही बीते दिवस विद्यालय प्रांगण में हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी सराहना की। श्री साहू ने कहा कि आज देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार ने शासकीय स्कूलों का जीर्णोद्धार और उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान किया है जिसके कारण आज निजी विद्यालय से कही आगे शासकीय स्कूल के बच्चो का प्रदर्शन दिख रहा है, श्री साहू ने स्कूल स्टॉफ की खूब सराहना करते हुए बच्चों को आगामी वार्षिक परीक्षा में टॉप करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उत्कृष्ट सभी बच्चों को पुरुस्कार दिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, जनभागीदारी के अध्यक्ष रमेश साहू, रामकुमार कैवर्त्य, राजू केवट, वरिष्ठ नागरिक संतराम निषाद सहित वार्डवासी मौजूद रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!