सिद्धार्थनगर. आज विकासखंड जोगिया अंतर्गत कड़जहवाँ चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में युवा चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य आनंद मिश्रा व जिलाध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ नगर कन्हैया पासवान ने संयुक्त रूप से किया शुभारम्भ। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक युवा चौपाल विकास पाण्डेय ने किया। युवा चौपाल को संबोधित करते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि, “मोदी सरकार युवाओं के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है चाहे स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की बात हो या ऋण देकर उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास, मोदी सरकार ने सदैव युवाओं को अवसर प्रदान किया है। युवा आज विभिन्न क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक नेतृत्व की भूमिका में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।” जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने कहा कि, “मोदी सरकार ने खेल प्रतिस्पर्धा, राजनीति, व्यापार अन्य क्षेत्र में योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित व प्रोत्साहित किया। मोदी सरकार ने गरीब, पीड़ित, वंचित युवाओं को नौकरी देकर उनका मान बढ़ाया है और आउटसोर्सिंग व अन्य रोजगार सम्बंधित योजनाओं को लाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का पूर्ण प्रयास किया है। पारदर्शिता के साथ युवाओं का चयन विभिन्न सरकारी नौकरियों में हुआ है जिसके लिए युवा वर्ग मोदी सरकार के प्रति सदैव समर्पित रहते हैं।” भाजपा जोगिया मंडल के अध्यक्ष महेंद्र लोधी ने उपस्थित युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम व्यवस्थापक लक्ष्मण गुप्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में राहुल मिश्रा, भारत कनौजिया, संपूर्णानंद पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, राकेश सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।
2,516 Less than a minute