राठ——: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नदना में मोरंग खाली करते समय प्रेसर का जैक टूटने पर डंफर की बाडी केविन में जा गिरी। जिसमें फंसकर आगे बैठे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी में मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि खलासी बाहर होने पर बच गया।
नगर के कांशीराम कालोनी निवासी देवी सिंह (40)पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा अपने खलासी आमिर के क्षेत्र के नदना गांव में ग्राम प्रधान मुलायम सिंह के यहां आज मंगलवार की शाम करीब मौरंग खाली करने गया था। तभी डंफर का प्रेसर उठाते समय प्रेसर का जैक टूट गया। जिससे डंफर की केविन चालक सीट पर जा गिरी। जिसपर केबिन में बैठे चालक की मौत हो गई। जबकि डंफर के बाहर खड़े खलासी बाल बाल बच गया। क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।