A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेजैसलमेरराजस्थान

पीएनबी के जांबाज कैशियर की मदद को आगे आए

बीते दिनों राजधानी के झोटवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना को असफल करने वाले बैंक के कैशियर नरेन्द्र सिंह शेखावत की बहादुरी को पूरे देशभर से सराहना मिली। कैशियर नरेन्द्र सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों को धर दबोचा था।

पीएनबी के जांबाज कैशियर की मदद को आगे आए JNVU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी

संवाददाता :  कोजराज परिहार/जैसलमेर।

  • बीते दिनों राजधानी के झोटवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना को असफल करने वाले बैंक के कैशियर नरेन्द्र सिंह शेखावत की बहादुरी को पूरे देशभर से सराहना मिली। कैशियर नरेन्द्र सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों को धर दबोचा था। इस घटना में खुद नरेन्द्र सिंह शेखावत बुरी तरह से जख्मी हो गए और अब उनका मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा।

नरेन्द्र सिंह के इस बहादुरी भरे काम की चर्चा देश और प्रदेश के हर कोने में हुई और अब जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी ने अपनी तरफ से नरेन्द्र सिंह शेखावत को उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कार दिया है।

युवा नेता कुणाल सिंह भाटी आज खुद मणिपाल अस्पताल पहुंचे और नरेन्द्र सिंह शेखावत से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। साथ ही कुणाल सिंह भाटी नरेन्द्र सिंह शेखावत की बहादुरी से इतने प्रभावित हुए कि पांच लाख का पुरस्कार उन्हे समर्पित किया।

मीडिया से बात करते हुए कुणाल सिंह भाटी ने कहा कि नरेन्द्र सिंह शेखावत ने अपनी जान पर खेलकर लूट की वारदात को असफल किया है। उनकी इस बहादुरी ने उन्हे बहुत प्रभावित किया है। नरेन्द्र सिंह ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जिस बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठता की नजीर पेश की है वह समाज में आदर्श स्थापित करने वाली है। राजस्थान में सदियों से बहादुरी को पुरस्कृत करने की परंपरा रही है और उसी परंपरा का पालन करने के लिए वे जैसलमेर से चलाकर जयपुर आए हैं और पांच लाख रुपए के आर्थिक सम्मान से नरेन्द्र सिंह शेखावत को उन्हे उनकी बहादुरी का पुरस्कार दिया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!