
सीनियर बालक छात्रावास शाहपुर और छात्रावास कछार का विधायक ने किया लोकार्पण
विधायक ने नवनिर्मित छात्रावास भवन का निरीक्षण कर जताई संतुष्टि
बैतूल। 384.16 लाख की लागत से निर्मित सीनियर बालक छात्रावास शाहपुर और छात्रावास कछार का सोमवार 4 मार्च को विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने नवनिर्मित छात्रावास भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्ति की। उल्लेखनीय है कि विभाग को दो छात्रावास की मंजूरी मिली थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने छात्रावास निर्माण के लिए भूमि का चयन किया। दोनों छात्रावास का निर्माण कार्य बेहद तेज गति किया गया। प्रत्येक छात्रावास 384.16 लाख की लागत से निर्मित हुआ। दोनों ही छात्रावास आधुनिक व सुविधाजनक बने है। इससे विद्यार्थियों को रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी। उनके शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा।
छात्रावास भवन लोकार्पण अवसर पर विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश मिश्रा
जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद सूर्यकांत सोनी, मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे, जनपद पंचायत विधायक प्रतिनिधि अमित मेहतो, युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्षद आशीष शुक्ला, मनीष वर्मा नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि, पार्षद दीपिका बोरवन, महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्षद नीतू गुप्ता, नीरज पांडे, विनोद साहू, रेवाराम वर्मा, सुरेंद्र राठौर, सचिन गुप्ता, अभय चौधरी, कुलदीप चौधरी, शेखर प्रजापति, अतुल महतो, सरोज परते
एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
छात्रावास से यह फायदा
– छात्रों को आवास की बेहतर सुविधा मिलेगी।
– नवीन व आधुनिक छात्रावास की सुविधा मिलेगी।
– शिक्षा के लिए बेहतर परिवेश उपलब्ध होगा।
– छात्रावास पूर्णतः सुरक्षति रहेगा।
– छात्रावासों में छात्रों को रखने की संख्या में इजाफा होगा।