कोटा/ महाशिवरात्रि को लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर में तैयारी चल रही है महाशिवरात्रि को लेकर नीलकंठ महादेव में तैयारी चल रही है, सोमवार से रामायण का पाठ चल रहा है, जिसका समापन 15 मार्च को आम भंडारे के साथ होगा, पंडित शिव शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर 6 मार्च को दोपहर 12 बजे यात्रा नीलकंठ महादेव मंदिर से शुरू होकर झरने के बालाजी के केथु नी पोल रोड होते हुए नीलकंठ महादेव पहुंचेगी, इसके बाद श्री राम कथा शुरू होगी, रीवा के पंडित मुद्रिका प्रसाद मिश्र कथा वाचन करेंगे, वही 8 मार्च को सुबह 12 बजे शिव बारात निकलेगी, सुबह 10 बजे पालकी दर्शन हो होंगे
0 Less than a minute