लटेरी संवाददाता – रवि पंथी
धूम धाम से मनायी गयी महाशिवरात्रि, नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
लटेरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर बड़े धूमधाम और हर्ष उल्लास से शिव वारात निकाली गई। इस अवसर पर रेंज बाली माता मंदिर से छोटी मदागन तक शिव वारात तक निकाली गई। शिव भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकी भी निकाली ।शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए छोटी मदागन पर समापन हुई ।शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।शोभायात्रा में सबसे आगे अखाड़ा चल रहा था जिसमें युवाओं द्वारा अपने कर्तव्य दिखाये अपने हाथों में भगवा ध्वज लिए बम भोले के जयकारों के साथ ढोल नगाड़ों बैंड तासो और डी.जे. की धुन पर नाचते रहे।
महाशिवरात्रि पर्व पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक तथा पूजा एवं रात्रि जागरण किया ।