A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

एयरपोर्ट परिसर में खुला टिकट काउंटर , शुरू हुई बुकिंग

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

एयरपोर्ट परिसर में खुला टिकट काउंटर , शुरू हुई बुकिंग

 

अलीगढ़

 

पहले चरण में अलीगढ़ से लखनऊ तक के लिए 19 सीटर विमानों का संचालन होगा । दूसरे चरण में यहां से 90 सीटर विमानों के जरिये दूसरे शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी । यहां एयरवस- 320 एवं बोइंग 737 जैसे सबसे बड़े विमान भी उत्तर सकेंगे । लखनऊ एयरपोर्ट से पहला 19 सीटर विमान 11 मार्च को दोपहर 12:55 बजे उड़ान भरेगा । यह 2:25 बजे धनीपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा । यहां पर सबसे पहले इसे जल नमस्कार दिया जाएगा । इसमें फुब्बारे से पानी जाएगा । इसके बाद यात्रियों का स्वागत होगा । करीब एक घंटे तक यह विमान यहां ठहरेगा । इसके बाद दोपहर 3:25 बजे अलीगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा । शुरुआत में यह सुविधा सप्ताह में हर दिन रहने की उम्मीद है । किराया 1500 रुपये से लेकर छह हजार रुपये तक रहने की संभावना है । एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों के साथ एयर होस्टेज आदि स्टाफ की तैनाती कर दी गई है । यात्रियों को चेकिंग के बाद रनवे पर जाने की अनुमति दी जाएगी । उड़ान की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी फ्लाई बिग के अधिकारी और कर्मचारी भी एयरपोर्ट पर आ गए हैं । कंपनी के अफसरों के अनुसार पहले कुछ दिनों तक टिकटों की ऑफलाइन बुकिंग होने की उम्मीद है । किराया भी निर्धारित कर दिया गया है । एक घंटे के अंदर ही अलीगढ़ से लखनऊ की उड़ान शुरू होगी ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!