खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत व आस पास के क्षेत्रों में अन्ना जानवर का कहर लगातार जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र व आसपास के गांवों में घूम घूम कर किसानों की खड़ी फसलों को अन्ना जानवर चर रहे हैं क्षेत्र के आस पास कोई भी गौशाला न होने के कारण आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए अन्ना जानवर देखे जा रहे हैं क्षेत्रीय बब्लू भूपचंद रोशन सिंह जीतेंद्र लल्लू शुक्ला आदि किसानों ने बताया कि इन अन्ना जानवरों से निजात के लिए की बार जिम्मेदार लोगों से कहा गया लेकिन आज तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है हम लोग अन्ना जानवर से बहुत परेशान हैं हमारे दिन रात तकवारी के बाद भी अन्ना जानवर हमारी गेहूं सरसों अरहर चना एवं मटर आदि की फसलें चर कर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं इस संबंध में ईओ प्रियंका तिवारी से बात करने पर बताया कि मैंने ठेकेदार से बात किया है कि लगभग एक हफ्ते में गौशाला बन कर तैयार हो जायेगी जिससे अन्ना जानवरों से होने वाली लोगों की समस्या हल हो जाएगी वैसे मैंने अधिकारियों को आस पास के गौशाला में अन्ना जानवरों को भेजने को निर्देशित किया है
0 Less than a minute