सिद्धार्थनगर. थाना कपिलवस्तु पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा 33 बोरी प्याज व 02 अदद मोटर साइकिल बरामद कर कस्टम कार्यालय खुनूवा भेजा गया। प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में राजेश कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में कपिलवस्तु पुलिस व एस0एस0बी0 बजहा की संयुक्त टीम द्वारा आगया कला गाँव में चेकिंग के दौरान 33 बोरी प्याज व 02 अदद मोटर साइकिल बरामद कर कस्टम कार्यालय खुनूवा भेजा गया। बरामदगी में 33 बोरी प्याज कुल 1320 किलोग्राम एवं 02 अदद मोटर साइकिल है। बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विश्वमोहन राय प्रभारी चौकी बाजहां, निरीक्षक अशोक कुमार मीणा एस0एस0बी0 बजाहा, मुख्य आरक्षी विक्रमजीत यादव थाना कपिलवस्तु रहे।
2,502 Less than a minute