न्यू स्टार पब्लिक स्कूल रोहट में श्री मांगीलाल जी महाराज के सानिध्य में वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पाली रोहट में निजी न्यू स्टार पब्लिक स्कूल मैं वार्षिकोत्सव मांगीलाल जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ विद्यालय की छात्रों द्वारा सांसकृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया डायरेक्टर गोपाराम पटेल, प्रधानाचार्य अंजलि पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया मुख्य अतिथि रोहट प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित, अध्यक्षता अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी तुलसाराम जी तहसीलदार प्रकाश जी पटेल, भंवर नाथ योगी, CBO किशन सिंह राजपुरोहित और संचालक भूराराम पटेल ने किया कार्यक्रम में उपस्थित ढाबर कृष्णा कॉलेज के प्रिंसिपल लादू सिंह भाटी अपने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के सूत्र बताते हुए जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने का मंत्र बताए कर्नल गोपाराम पटेल , आईटीआई के चिमनाराम पटेल ने सभी भामाशाहों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शिक्षा में संस्कार युक्त शिक्षा देने पर बल दिया साथी विद्यालय विकास में सामाजिक योगदान पर जोर दिया कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उप प्रधान कानाराम पटेल सरपंच अमराराम बेनीवाल, सोहन गुणपाल , हेमाराम पटेल ,भंवर सिंह राजपुरोहित, अशोक चौधरी, अध्यक्ष गोपाराम पटेल अर्जुन दास, गोपाल जी परिहार, बालाराम हरावास, दिनेश कंसारा, प्रकाश जी सोनी मोहन देवासी रोहित जी पटेल पप्पू सिंह खारड़ा, शिवराम पटेल, दुर्गा शंकर उनका भी सम्मान किया गया आभार चिकित्सा विभाग के डूंगाराम पटेल व न्यू स्टार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गोपाराम पटेल ने प्रकट किया .
2,501 Less than a minute