भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।
जिले में तेज रफ्तार के चलते एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है,
सड़क हादसा अलसुबह लगभग 5:30 बजे का है जब भट्टे की ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली खुटार गोला हाईवे पर गुजर रही थी की तभी उत्तराखंड निवासी पांच युवक एक्सयूवी कार से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे युवकों की कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिससे मौके पर ही तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं,
वहीं लोगों की माने तो हादसे के दौरान एक्सयूवी कार में पीछे से वैगनार ने भी टक्कर मारी जिससे दोनों कारें बुरी क्षतिग्रस्त हो गई,
वही मामले की जानकारी लेते ही थाना मैलानी क्षेत्र की संसारपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सीएचसी गोला में भर्ती कराया जहां दोनों का समुचित उपचार चल रहा है, और तीनों मृतकों का पंचनामा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।