लटेरी – तहसील की ग्राम पंचायत जमुनिया कला के ग्राम नयागांव में अज्ञात कारणों के चलते एक घर में आग लग गई जिससे चार मवेशियों सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया सरपंच प्रतिनिधि घासीराम वंशकार द्वारा बताया गया कि घटना लगभग दोपहर की बताई जा रही है कमर लाल यादव पुत्र नारायण सिंह यादव के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिसमें घर में बंधे हुए दो भैंस एवं दो गाय सहित एक बछड़ा जल गया और घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया सामान की कीमत लगभग 5 से 6 लख रुपए बताई जा रही है आग को लगता देख ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका और ग्रामीणों ने आग को बेकाबू होता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड को फोन नहीं लगने पर नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि अत्तू भंडारी से बात हुई तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को ग्राम पंचायत जमुनिया कला के ग्राम नया गांव रवाना किया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
2,501 Less than a minute