A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

सभी उम्मीदवारों को देना होगा खर्च का ब्योरा

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

सभी उम्मीदवारों को देना होगा खर्च का ब्योरा

 

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार से लेकर अन्य खर्चों पर चुनाव आयोग पैनी नजर रहेगी । चुनाव प्रचार में प्रत्याशी 70 की जगह 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे । प्रत्याशियों को हरेक खर्च का हिसाब देना होगा । इस दौरान झंडे , बैनर , पोस्टर लगाने , कार्यकर्ताओं या मतदाताओं को चाय पिलाने से लेकर नाश्ता व खाना खिलाने तक का खर्च नियत कर दिया गया है । इसका पूरा हिसाब – किताब प्रत्याशियों को देना होगा ।चाय समौसा , नाश्ता व खाने समेत 169 चीजों और सेवाओं की कीमतें तय की गई हैं । इसमें लाउडस्पीकर , जेनरेटर , लाइट , कुर्सी , टेबल , पंखा , एसी से लेकर मजदूरों व प्रचार वाहन की दरें भी शामिल हैं । दरी से लेकर शामियाना की दर को चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा । इसके लिए उन्हें बकायदा अपना एक रजिस्टर बनाकर उसमें सभी खर्च को अंकित करना होगा ।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!