सभी उम्मीदवारों को देना होगा खर्च का ब्योरा
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार से लेकर अन्य खर्चों पर चुनाव आयोग पैनी नजर रहेगी । चुनाव प्रचार में प्रत्याशी 70 की जगह 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे । प्रत्याशियों को हरेक खर्च का हिसाब देना होगा । इस दौरान झंडे , बैनर , पोस्टर लगाने , कार्यकर्ताओं या मतदाताओं को चाय पिलाने से लेकर नाश्ता व खाना खिलाने तक का खर्च नियत कर दिया गया है । इसका पूरा हिसाब – किताब प्रत्याशियों को देना होगा ।चाय समौसा , नाश्ता व खाने समेत 169 चीजों और सेवाओं की कीमतें तय की गई हैं । इसमें लाउडस्पीकर , जेनरेटर , लाइट , कुर्सी , टेबल , पंखा , एसी से लेकर मजदूरों व प्रचार वाहन की दरें भी शामिल हैं । दरी से लेकर शामियाना की दर को चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा । इसके लिए उन्हें बकायदा अपना एक रजिस्टर बनाकर उसमें सभी खर्च को अंकित करना होगा ।
–