शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है अंबालाल चौधरी
जयपुर| रेनवाल मांजी निवासी अंबालाल चौधरी को पीएचडी की उपाधि से नमाजा गया है। चौधरी ने ढूंढाड़ प्रदेश र माय राजस्थानी लोक साहित्य री विरासत विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया है। इन्होंने यह शोध कार्य अपेक्स विश्वविद्यालय के आचार्य डॉ. वीणा छंगाणी निर्देशन में किया। अंबालाल चौधरी पुत्र भैरूराम चौधरी रेनवाल मांजी तहसील माधोराजपुरा निवासी है साथ ही अंबालाल चौधरी रेनवाल मांजी में स्थित एम विंग्स एकेडमी स्कूल व गर्ल्स कॉलेज के निदेशक भी है। पीएचडी की उपाधि मिलने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।