A2Z सभी खबर सभी जिले की

बानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो गया है।

 

बानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो गया है
ओडिशा लॉ काउंसिल की प्रत्यक्ष देखरेख में, आज राज्य के सभी संबद्ध बार एसोसिएशन के कर्मकर्तायों का चुनाव एक साथ हुआ, जबकि खुर्धा जिला बानपुर बार एसोसिएशन के कर्मकर्तायों का चुनाव तदनुसार हुआ। चुनाव सुबह 8 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे खत्म हुआ। मौजूदा चुनाव में प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने वकील मित्रों से अपने पक्ष में मतदान कराते नजर आये। दोपहर चार बजे गिनती शुरू हुई और नतीजे घोषित कर दिए गए. । मौजूदा चुनाव में एसोसिएशन के कुल 126 वकीलों ने वोट डाले.। वरिष्ठ वकील बृंदाबन प्रधान को अध्यक्ष के रूप में 64 वोट, रामचन्द्र पलाई को उपाध्यक्ष के रूप में 79 वोट, रंजन कुमार वेदमत्ता को संपादक के रूप में 73 वोट मिले।    कार्यकारी सदस्य के रूप में संतोष महापात्र ने 78 वोट, सुप्रभा सामंतराय ने 70 वोट और देबब्रत बडजेना  69 वोट पाकर जीत हासिल की. । इसी तरह नरेंद्र कुमार नायक  को एसोसिएशन का संयुक्त संपादक चुना गया है। उक्त चुनाव का संचालन चुनाव अधिकारी के रूप में वकील शरत कुमार लेंका और सहयोगी के रूप में सुनील महापात्र ने किया।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!