घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता बुधवार को
बालेर/विशाल अग्रवाल
ग्राम पंचायत बालेर के तत्वावधान में आयोजित अष्टभुजा देवी माता के चार दिवसीय मेले का शुभारंभ आज मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ होगा। सरपंच रामपती देवी ने बताया कि अष्टभुजा देवी माता मेले के दौरान शांति व्यवस्था के लिए बहरावंडा कलां पुलिस का जाब्ता तैनात रहेगा। मेला मैदान की सफाई सहित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। मेले के दौरान अष्टभुजा देवी माता के अरावली पर्वतमाला पर स्थित मंदिर पर भी विशेष पूजा अर्चना ग्राम पंचायत की ओर से करवाई जाएगी, तालाब की पाळ पर स्थित अष्टभुजा देवी माता मंदिर पर आकर्षक रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया है। मेले में सभी दुकानदार अपनी दुकानों के पास कचरा पात्र रखे। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। मेले में बिजली, पानी, छाया की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी। मेले में अधिक संख्या में पधारकर मनवांछित फल देने वाली माता अष्टभुजा देवी का दर्शन पूजन कर लाभ उठाएं।
2,506 Less than a minute