तम
हरपालपुर,हरदोई।पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक पुष्कर वर्मा व आरक्षी जितेंद्र सिंह जिस समय क्षेत्र भृमण पर थे उसी समय कटरा विल्हौर हाइवे पर थाना क्षेत्र के लमकन स्थित पुल पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा।पुलिस को शक हुआ और आरक्षी जितेंद्र सिंह ने युवक को दबोच लिया।युवक ने अपना नाम सुधीर पुत्र साधू सिंह निवासी सेमरिया थाना हरपालपुर बताया।पुलिस ने सुधीर से जामा तलाशी ली तो उसके पास 312 बोर देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया।