पाली लोकसभा बीजेपी उम्मीदवार पी पी चौधरी ने किया रोहट क्षेत्र में जनसंपर्क मोदी के नाम से मांगे वोट।।
रोहट क्षेत्र के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पाली लोकसभा बीजेपी उम्मीदवार पी चौधरी तीसरी बार चुनाव मैदान में है चौधरी ने मोदी के नाम से जनता से वोट मांगे जनसंपर्क के दौरान जीतड़ा, भाकरी वाला, कलाली, दुदीया, ढाबर, खारड़ा, मैं जनसंपर्क किया इस मौके पर जिला प्रमुख रश्मि सिंह पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, रोहट ठाकुर साहब सिद्धार्थ सिंह जी, मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह जोधा, खंगार राम पटेल ,बाबू सिंह राजपूरोहीत भंवरलाल बावरी पुर्व सरपंच रेखा कंवर, लक्ष्मण सिंह खारोल, मंगल सिंह सोलंकी ,पप्पू सिंह चौहान ,मंगल सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह, भाना राम पटेल द्वारा सब अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।। रिपोर्टर शंकर लाल फुलवारिया