A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशरतलाम
Trending

रतलाम क्राइम न्यूज -रतलाम 80 फिट रोड पर स्थित विजन कोचिंग क्लासेस संचालक की अश्लील करतूत का पर्दाफाश।

कोचिंग संचालक की अश्लील घिनौनी हरकत का पीड़ित महिला की शिकायत पर रतलाम पुलिस द्वारा कार्यवाही करके किया गया कोचिंग संचालक की अश्लीलता को किया उजागर।

रतलाम(म.प्र.) /प्रारम्भ दुबे/ 11.04.2024,रतलाम 80 फिट रोड स्थित विजन कोचिंग सेंटर कि आड में संचालक द्वारा दैहिक शोषण के  काले कारनामे का सेंटर बना रखा था कोचिंग संचालक संजय पिता मनोहर लाल पोरवाल द्वारा महिला की अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था जब पीड़ित महिला के द्वारा थाना दीनदयाल नगर पर सूचना दी गई कि 80 फीट रोड स्थित विजन ईंग्लीश कोचिंग सेंटर में कोचिंग संचालक संजय पोरवाल के द्वारा महिलाओ को शादी कॆ झांसे में फंसाकर उनके साथ अवैध संबध बनाकर स्पाई केमरे की मदद से अश्लील वीडियो व अश्लील फोटो बनाइ गये तथा उसके बाद महिलाओं को उनके गंदे अश्लील विडियो व फोटो दिखाकर ब्लैक मैल कर अवैध पैसे कि मांग करता था यह काम आरोपी संचालक द्वारा कई सालों से सेंकड़ों इज्जतदार महिला को संचालक द्वारा शादी का झांस  देकर अवैध संबंध बनाकर अश्लील वीडियो व फोटो दिखाकर ब्लैक मेल करके रुपयो की मांग करते आया है। कोई भी पीड़िता बदनामी के डर से पुलिस में रिपोर्ट करने से डरती थी। इस बात का फायदा उठाकर संचालक द्वारा कई महिलाओ को अपना शिकार बनाया गया । तो एक पीड़ित महिला द्वारा दीनदयाल नगर थाना रतलाम में मिली शिकायत के आधार पर रतलाम एस.पी. राहुल कुमार लोढा व एडिशनल एस.पी. राकेश खाखा के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना दीनदयाल पुलिस कि टीम गठीत कर 80 फिट रोड स्थित विजन कोचिंग क्लास के संचालक संजय पिता मोहनलाल पोरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी 130बी दीनदयाल नगर रतलाम को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया गया। जब आरोपी संचालक के कोचिंग सेंटर की तलाशी ली गयी तो कोचिंग संचालक आरोपी संजय पोरवाल के सेंटर से 10 मेमोरी कार्ड तथा एक पेन ड्राईव, 4 यूएसबी डाटा स्टोर, शराब कि बोतल महिलाओ के अंडरगारमेंट करीब 20 जोडी, तथा और भी महिलाओं के कई कपडे आरोपी के कोचिंग सेंटर से जप्त किये गये।

 कोचिंग सेंटर संचालक आरोपी को गिरफ्तार करने     में अर्जुन सेमलिया, देवीलाल पाटीदार, अर्चना बाथरी, रोशन,संदीप, बिलर,पवन जाट, पुजा चौहान, नवीन जाट, संजय, राजुलाल इन  सभी का सराहनीय योगदान रहा ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!