आडानी ग्रुप ने कराया ईदगाह पर शरबत वितरण
हमीरपुर : राठ मे ईद पर एकता की एक मिसाल दिखी। ईद की नमाज अ दा करने के बाद हिन्दू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों को शरबत पिलाया और मुबारकबाद दी। राठ मे ए सी सी सीमेंट के डीलर शेखर चौरसिया ने ईदगाह मे नमाज अदा होने के बाद मुस्लिम भाइयों को शरबत व जूस पिलाकर पर्व मनाया गया! इस मौके पर ए सी सी कंपनी के इंजीनियर धर्मेन्द्र सिंह, सेल्स अधिकारी अभिजीत सिंह और रिटेलर साहू जी, ए सीसी टीम के हेमेन्द्र, सौरभ आदि शामिल रहे!