रीवा में खुले बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम मयंक. रेस्क्यू में जुटा जिला प्रशासन
रीवा जिले के त्योंथर में खुले बोरवेल में 60 फिट की गहराई 6 साल का गिरा मासूम मयंक, खेलते खेलते गिरा बोरवेल में, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला, रेस्क्यू ऑपरेशन जेसीबी की मदद से जारी, जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव का मामला।