दिनांक 13.04.24
25, खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के परबत्ता विधान सभा क्षेत्र मे बन्नी चौथा मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रसोइया, किसान भाइयों और महिलाओं की सभा का. बीरेंद्र जी के अध्यक्षता में हुईं।
सभा को सीटू की अखिल भारतीय सचिव, आंगनबाड़ी फेडरेशन आइफा की अखिल भारतीय महासचिव का. ए आर सिंधू, सीटू राज्य कमिटी महासचिव का. अनुपम कुमार के साथ गोगरी के का. प्रेम चंद्र मिश्रा, का. भीम साहू, का. अर्जुन सिंह, का. हरेराम चौधरी ने संबोधित कर भाजपा और उनके साथियों द्वारा देश की लूट और विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ़ उनको सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया।
महागठबंधन के सीपीआईएम के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया
।