*”सिखों ने धूमधाम से मनाया अपना नव वर्ष बैसाखी का पर्व”*
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार रौनक सिंह सेठ ने बताया कि आज पूरी दुनिया के सिखों के लिए यह सबसे बड़ा श्रद्धा और गौरव का दिन है । वैसाखी पर्व सिख समाज में नई फसल की उपज और नए वर्ष के रूप में मनाया जाता है साथ ही आज के दिन ही सिखों के दसवें गुरु शरबंश दानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के द्वारा पांच अलग-अलग समाज के लोगों को अमृत छका कर पहली बार खालसा पंथ की स्थापना की जिसे खालसा साजना दिवस के नाम से भी जाना जाता है। खालसा पंथ राष्ट्र की रक्षा और जुल्म के खिलाफ लड़ने वाली पहले सिख सेना थी। उसके बाद से पूरे देश में राष्ट्र समर्पण के लिए एक अलग लहर सी चल पड़ी जिसमें हर हिंदू परिवार का एक बड़ा बेटा खालसा सजाकर सिख धर्म अपनाया और योद्धा बनकर पूरे जिंदगी को राष्ट्रहित में अपने आप निछावर कर दिया।*
*आज शनिवार की दोपहर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गया में पंजाबी समाज के सभी लोगों ने बहुत ही श्रद्धा के साथ वैसाखी का पर्व मनाया। सरदार रौनक सिंह ने बताया कि वैसाखी के इस पावन पर्व को मुख रखते हुए दिनांक 11 अप्रैल को अखंड पाठ रखा गया था जिसकी समाप्ति आज सुबह 9:00 बजे हुई। उसके बाद श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ तथा अमृतसर से आए रागी जत्था के द्वारा कीर्तन दीवान सजाया गया । अमृतसर से आए भाई जोधबीर सिंह जी ने शब्द कीर्तन के साथ लोगों के बीच वैशाखी सिख इतिहास को बताया उसके बाद अरदास हुआ और सारी संगत ने गुरु का अटूट लंगर छका साथी इस मौके पर नगर विधायक सा सहकारिता मंत्री माननीय डॉक्टर प्रेम कुमार जी एवं एनडीए के लगभग 100 की संख्या में सदस्य गुरुद्वारा में बैसाखी पर शामिल हुए माथा टेका और साथ ही लंगर छका ।*
*इस पावन मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमीटी के प्रधान सरब सिंह जी, खजांची भूपेंद्र सिंह जी, सदस्य मनजीत सिंह छाबड़ा, बलजीत सिंह जी, महिला प्रधान कमलजीत कौर, ज्ञानी दयाल सिंह जी, भाई बेयंत सिंह जी, मनजीत सिंह, मिक्की बग्गा, सनी छाबड़ा, सुरजीत सिंह, रवि ढिल्लों, महेश्वर प्रसाद गुप्ता, यशवंत सिंह, टिंकू शर्मा , डा० दिनेश शर्मा, बीबी सुखविंदर कौर, रविंदर कौर चढ़ा, पिंकी कौर, सिमरन कौर, रजनी छाबड़ा, रानू छाबड़ा, सिंपी सलूजा एवं अन्य सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में मत्था टेक कर गुरु का लंगर छका ।*
त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर गया बिहार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज