Uncategorized

निशुल्क जल सेवा का हुआ शुभारम्भ

जल सेबा का हुआ शुभारम्भ

विदिशा – मंडी बामोरा मानव सेवा समीति द्वारा रेलवे स्टेशन परनिशुल्क जल सेवा प्रारम्भ की रेल यात्रियों के लिए निशुल्क जल सेवा पिछले कुछ बर्षों से मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है इस बर्ष जल सेवा नगर सेठ स्वर्गीय उमाशंकर जी अग्रवाल की स्मृति मै उनकी धर्मपत्नी मुन्नीबाई अग्रवालएबं अग्रवाल परिवार द्वारा संचालन किया जा रहा है जल सेवा के शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि दयाशंकर अग्रवाल अनिल अग्रवाल डाक्टर जिनेन्द्र जैन तथा सरपंच दामोदर राय मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन मास्टर रहेl कार्यक्रम मै अग्रवाल परिवार से सुधीर अग्रवाल अमित अग्रवाल विनीत अग्रवाल अनूप अग्रवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मानव सेवा समीति के घनश्याम पटेरिया द्वारा किया गया l मानव सेवा समीति समाजसेवा के क्षेत्र मै उत्कृष्ट कार्य कर रहीं हैमानव सेवा समीति गरीव असहाय बुजुर्गो को प्रतिदिन निशुल्क भोजन उपलब्ध कराती है l मानव सेवा समीति द्वारा कोरोना काल मै नगर मै गरीव परिवारों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी थी l जल सेबा कार्यक्रम मै नगर के सभी गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!