राजनांदगांव। चैत्र शुक्ल पक्ष नवरात्रि पर्व पर षष्टी तिथि से घर – घर कन्याओं का पूजन शुरू हो चुका है ।
चार साल से लेकर नौ साल की कन्याओं में मां के स्वरूप की कल्पना कर उन्हें पांव में आलता और शीश में चुन्नी ओढ़ाकर अंबे मां की तरह सजाकर भोग लगाया जा रहा है । ऐसा ही एक दृश्य न्यू खंडेलवाल कॉलोनी राजनांदगांव स्थित श्रीमती उर्मिला मिश्रा के निवास में देखने को मिला ।
(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)