अवैध कच्ची शराब के साथ धराई तीन महिलाएं मुकदमा दर्ज़
लीलापुर-प्रतापगढ़। अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ धराई तीन महिलाएं दो सौ साठ लीटर कच्ची शराब बरामद मुकदमा दर्ज । स्थानीय थाना के उपनिरीक्षक अमरेश कुमार यादव दस अप्रैल को मय हमराह निकले देखभाल क्षेत्र को मुखबिर खास से मिली सूचना पर हण्डौर खलहिया निवासिनी पुष्पा देवी पत्नी सोनू सरोज के पास एक सौ बीस लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया और आरोपी को थाने लाया व आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया इस क्रम में स्थानीय थाना के उपनिरीक्षक किशन सिंह दस अप्रैल को मय हमराह निकले देखभाल क्षेत्र को मुखबिर खास से मिली सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र के हण्डौर खलहिया निवासिनी गुडडा देवी पत्नी उमेश सरोज के पास से अस्सी लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया और थाने लाकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया इसी क्रम में स्थानीय थाना के उपनिरीक्षक रामकुमार मिश्रा दस अप्रैल को मय हमराह निकले देखभाल क्षेत्र को मुखबिर खास से मिली सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र के हण्डौर खलहिया निवासिनी सीता देवी पत्नी कन्हयाई के पास से साठ लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया आरोपी को थाने लाकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया २६० लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।