बांसवाड़ा मे गरजे pm मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बांसवाड़ा लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालवीय के समर्थन मे खेल मैदान मे एक जन सभा को सम्बोधित किया I
प्रधानमंत्री मोदी, खूब गरजे और और कांग्रेस पर खूब बरसे, उन्होंने कहा की कांग्रेस की दुकान भय, भूख और भस्टाचार बिकता है, मोदी ने कहा की आओ 23 साल से मोदी को जानते हो न, बांसवाड़ा व डूंगरपुर के लोगो ने करीब से देखा है क्यों की 13 साल गुजरात मे सभी यहां के लोगो ने देखा है
2,502 Less than a minute