नौरोजपुर जंगल में आग लगने से हजारों की वन सम्पदा नष्ट
मवई अयोध्या मवई थाना क्षेत्र के नौरोजपुर बघेड़ी के जंगल मे आग लगने से हजारों की वनसम्पदा जलकर नष्ट हो गयी।सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी व मवई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार नौरोजपुर बघेड़ी के जंगल मे रविवार को दोपहर अचानक आग लग गयी।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पछुआ हवा के तेज झोंको ने आग में घी का काम किया।आग की बढ़ती लपटों को देखकर ग्रामीण भयभीत हो रहे थे। सूचना मिलने पर रेंजर जे पी गुप्ता ने तत्काल वन दरोगा अरविंद मिश्रा को मौके पर भेजा।वन दरोगा ने दर्जनों वनकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे।उधर मवई पुलिस भी अग्निकांड स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गयी।बताया जाता है कि करीब दस बीघा के आस पास जंगल मे लगे सागौन तथा अन्य कीमती पेड़ झुलस गये।रेंजर जे पी गुप्ता ने बताया कि सिर्फ पत्तियां ही जली हैं।यह सतही आग थी।