कटनी। विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद के ग्राम अगौध की नवविवाहिता माधवी यादव ने विदाई के पहले मतदान किया। माधवी का विवाह 25 अप्रैल की रात को हुआ है। माधवी ने 26अप्रैल को अपनी विदाई के पूर्व अगौध ग्राम के मतदान केन्द्र क्रमांक 285 में मतदान करने के बाद अपने ससुराल पन्ना जिले के डुहली ग्राम के लिए विदा हुईं। जहां एक तरफ दुल्हन मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची वहीं दूसरी तरफ पूरी बारात और दूल्हा, दुल्हन के इंतजार में खड़े रहे। मतदान करने के बाद दुल्हन को विदा किया गया।
2,514 Less than a minute