A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedपंजाब

मोहिंदर भगत को हल्का जालंधर वेस्ट का इंचार्ज लगाने पर वर्करों में खुशी की लहर

आम आदमी पार्टी की हाईकमान का दिल से धन्यवाद , पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी उसे पूरी लगन और मेहनत से निभाऊंगा : मोहिंदर भगत

जालंधर 29 अप्रैल/ परमिंदर सिंह :- आम आदमी पार्टी की हाईकमान ने मोहिंदर भगत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए जालंधर वेस्ट का हलका इंचार्ज लगाया गया है । मोहिंदर भगत के इंचार्ज लगने पर आम आदमी पार्टी के सभी वर्करों में भारी उत्साह एवं खुशी की लहर दौड़ गई है । मोहिंदर भगत जैसे कर्मठ, ईमानदार व साफ छवि वाले नेता को यह जिम्मेदारी देने से वेस्ट हलके के लोगों में जोश और खुशी की लहर है । मोहिंदर भगत ने कहा कि वह हाईकमान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, राष्ट्रीय महासचिव संगठन एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक,कार्यकारी प्रधान बुध राम,जनरल सेक्रेटरी जगरूप सिंह सेखवां और सेक्रेटरी राजविंदर कौर थिआड़ा का दिल की गहराई से धन्यवाद करते है । आम आदमी पार्टी की हाईकमान ने जो हलका इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी लगन और मेहनत से निभाऊंगा और पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात मेहनत करूंगा । मोहिंदर भगत ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू को जिताने के लिए जालंधर वेस्ट में लोगों से जनसंपर्क कर, बैठकें कर बड़ी लीड से जिताएंगे । आम आदमी पार्टी के सभी वर्करों का धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला विंग गुरप्रीत कौर,चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग पंजाब बारी सलमानी गुरनाम सिंह,वरुण सज्जन,अजय बब्बल,बलबीर सिंह,अनिल मीनिया,संजीव भगत, राजेश कुमार,कीमती लाल, बंसी लाल,प्रधान राकेश कुमार, सतीश बिल्ला,राजिंदर कुमार, संदीप बिल्ला,विक्की भगत,पी एस पम्मा,हरचरण सिंह संधू, मुकेश दत्ता,आई एस बग्गा,एचएस सभरवाल,संदीप पावा,नरेश भगत,बिशन लाल,कश्मीर सिंह, रमन बंटी,दीपक,सुखदेव,सनी कंगोत्रा,राहुल कश्यप उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!