अंबेडकरनगर ससुराल से वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे एक दलित युवक को कुछ मनबढ़ दबंगो ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे युवक को गंभीर चोटे आई । पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।मामला अहिरौली थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चमुर्खा गांव का हैl प्रतापपुर चमुर्खा के मजरे दुल्लापुर निवासी अजय कुमार की ससुराल रासल पारा गांव में हैl रविवार की रात अजय कुमार अपनी ससुराल से एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थेl कटघरवा गांव के निकट इसी गांव के अमरनाथ यादव और अविनाश यादव ने उन्हें रोक लिया और लाठी डंडों से पिटाई कर दी । चर्चा है कि यह लोग रात मे आए दिन राहगीरों से बदसलूकी और मारपीट करते रहते है। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की मांग की है।
2,538 Less than a minute