नवीन नगर पंचायत सरसींवा से सारंगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग के होटलों से निकलने वाला गन्दा पानी सड़को में बह कर आने के कारण बदबू से राहगीर परेशान हैं, मेन रोड के किनारे स्थित होटलों से निकलनें वाले गंदे पानी के बहने से आसपास के दुकान दार अपने मुँह पर मास्क व रुमाल बाँध कर अपना दुकान चला रहें हैं | ताकि बहते बदबूदार पानी की महक न आ सके, सरसींवा नगर पंचायत के चारों दिशाओं में गंदगी का आलम बिखरा पड़ा हैं, सरसींवा नगर पंचायत के बस्ती अंदर बने नालियों में गंदगी भरे पड़े हैं, मानो इन नालियों की साफ़ सफाई काफ़ी लम्बे समय से नहीं हुईं हो,वर्तमान पंचायत के सरपंच पंच होटलों के बहते बदबूदार पानी निकासी व्यवस्था में विफल हो रहें हैं,यही कारण है इसका खामियाजा आम जनो को भुगतना पड़ रहा हैं
2,503 Less than a minute