A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

ग्राम सेवा सहकारी समिति के कर्मचारीयों को नही मिला वर्षो से वेतन

कर्मचारीयों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

टोंक / मनोज सोनी जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों को कई वर्षों का रुका हुआ वेतन न मिलने से सहकारी समितियों के कर्मचारियों को धैर्य जवाब दे दिया है। इस संबंध में कोई पुख्ता आश्वासन नहीं मिलने पर समिति कर्मियों ने कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी है।

शिव चरण शर्मा जिला अध्यक्ष राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर इकाई टोंक ने बताया की वेतन मिले कई वर्षो से अधिक हो गया है जिसके चलते समिति के कर्मचारीयों का जीवन यापन करना दुस्वार हों गया है कर्मचारीयों के परिवारजनों की बीमारी पढ़ाई दैनिक आवश्यकताओ. की पूर्ती नही हो पा रही है कर्मचारीयों की मानसिक स्थिति आहत हुई है इस लिए समस्त ग्राम सेवा समितियों के कर्मचारी अभी वर्तमान मे बैंक संबंधित कार्य /पी डी एस /खरीद केंद्र/ऋण वसूली /ऋण वितरण कार्य का बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे।

समितियों के कर्मचारीयों ने मांग की है अगर राज्य सरकार से ब्याज की राशि नही मिलती है तो केंद्रिय सहकारी बैंक के फंड से 2 प्रतिशत ब्याज दिलवाया जाय।
कर्मचारयो ने जिला प्रबन्ध निदेशक से को यह भी अवगत करवाया 3 प्रतिशत ब्याज राशि तो विगत वर्षो से नही मिल रही है।

इस से पूर्व मे भी मे दिनांक 29-01-2024 मे भी 11बिन्दुओ के पत्र के संबंध में प्रबन्ध निदेशक से बात की गयी थी इस पर दिनांक 19-02-2024 को पत्र क्रमांक 19145 पर निदेशक ने आश्वासन दिया था जिस पर कुछ बिंदुओं को छोड़कर बाकी समस्याओ का आज तक निराकरण नही हुआ।

समितियों के कर्मकारियों ने खुल कर चेतावनी देते हुए कहाँ है ग्राम सेवा समितियों के बकाया सम्पूर्ण ब्याज /हिस्सा राशि 4 दिवस मे किया जाय अन्यथा टोंक जिले के समस्त समितियों के कर्मचारीयों द्वारा किसी भी प्रकार का काम नहीं किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी बैंक प्रशासन की होगी।
समस्या का हल ना होने पर जिले मे 9-5-2024 से कार्य नही  किया जाएगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!