झारसुगुड़ा जिला में मतदान को सामान्य व पुलिस पर्यवेक्ष को ने की समीक्षा बैठक
मतदान केदो में तैयारियो, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा
झारसुगुड़ा जिला के लिए नियोजित सामान्य पर्यवेक्षक के मंजूनाथ व पुलिस पर्यवेक्षक मोदक राजेश दी राव ने जिले में चुनाव की स्थिति को लेकर समीक्षा की है
बृजराजनगर स्थित एमसी गेस्ट हाउस में झारसुगुड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी तथा झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनीलन नरवाणी व एससी स्थित एक पी परमार के साथ बैठक कर विभिन्न प्रसंगों को लेकर दोनों पर्यवेक्षकों ने जानकारी हासिल की इसमें जिले में कुल मतदान केदो की संख्या संवेदनशील भूत भूत भूतों में सुविधा पोलिंग पार्टी की यातायात व्यवस्था ईवीएम मशीन को सुरक्षित लाने ले जाने व रखरखाव चुनाव के दौरान पैसा वह मादक द्रव्य की जपती जिला व राज्य की सीमा पर पुलिस व्यवस्था संभावित आंधी तूफान व प्रचंड गर्मी को ध्यान में रखते हुए उपयोगी कदम उठाने एवं पुलिस प्रशिक्षण पर पर्यवेक्षकों ने विस्तार से चर्चा की इसके अलावा इस पर्यवेक्षकों ने झारसुगुड़ा स्थित यांत्रिक विद्यालय में जाकर भी वहां का भी निरीक्षण किया साथ ही मतदान को लेकर क्या-क्या व्यवस्था हुई है इसकी जानकारी लेने के साथ इस कार्य में नियोजित लोगों से भी या बातचीत कर तैयारी का जायजा लिया ।