*अमन हॉस्पिटल सोशल मीडिया के शिकायत मे जांच के बाद किया गया सील*
अम्बेडकरनगर
जहांगीरगंज में हमेशा विवादों में बना रहने वाला अमन हॉस्पिटल हुआ सील। अमन हॉस्पिटल हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहा जिसको लेकर भिनगा टाइम्स न्यूज जिला क्राइम संवाददाता हरीलाल प्रजापति ने एक शिकायत किया था पूर्व में अमन हॉस्पिटल सील कर दिया गया उसके कुछ दिन बाद अमन हॉस्पिटल संचालित होने लगा और सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा यहां तक की बात सामने आई अमन हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन हो गया फिलहाल शिकायत के बाद जांच बैठ गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी के संज्ञान में लेने के बाद जांच डिप्टी सी एम ओ आशुतोष सिंह, संजय वर्मा, सी.एच.सी प्रभारी जहांगीरगंज थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव के साथ मुख्य आरक्षी पवन चतुर्वेदी और प्रेम प्रकाश सिंह जहांगीरगंज, के द्वारा अमन हॉस्पिटल सील कर दिया और 420,421 और मेडिकल एक्ट में मुकदमा पंजीकृत पूर्व में भी यह अमन हॉस्पिटल कार्यवाही की गई थी ना तो कोई डिग्री था ना ही कोई रजिस्ट्रेशन था इस मामले को लेकर पूर्व में भी सील किया गया था आखिर जिस तरीके कार्रवाई हो रही है ऐसे पता नहीं कितने और हॉस्पिटल चल रहे हैं। अगर विभाग के द्वारा जांच अभियान चलाया कर सील किया जाए तो ऐसे बहुत से क्लीनिंग बंद हो जाएंगे ऐसे बिना रजिस्ट्रेशन के बिना डिग्री के बहुत से क्लीनिंग संचालित हो रहे हैं जो आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं। दुगने दामों पर दवा और इलाज के लिए जनता से रुपया लिए जा रहे हैं और अकूत धन बना लेते हैं। फिलहाल देखना यह होगा कि अब जिले में ऐसे अस्पतालों के ऊपर जांच कर कार्यवाही की जाएगी या सिफर ही रहेगा।