विकास भवन से लेकर कई सरकारी दफ्तरों में हो रही मुश्किल, फरियादियों के साथ ही कर्मचारी परेशान संवाद न्यूज एजेंसी अंबेडकरनगर। तपिस भरी गर्मी के बीच सरकारी कार्यालयों में शुद्ध पेयजल का टोटा है।
जिला मुख्यालय के कई सरकारी कार्यालयों में निजी व्यवस्था के सहारे पेयजल व्यवस्था चल रही है। कर्मचारियों से लेकर फरियादियों तक को कार्यालय पहुंचने पर शुद्ध पेयजल के संकट से जूझना पड़ रहा है।
गर्मी में सरकारी कार्यालयों में शुद्ध व शीतल पेयजल व्यवस्था की हकीकत परखनै के लिए संवाद टीम ने आधा दर्जन से अधिक कार्यालयों का जायजा लिया। जिले के विकास का जिम्मा संभालने वाले विकास भवन में ही शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं है। दो हैंडपंप तो लगे हैं लेकिन वाटरकूलर की व्यवस्था नहीं है। कर्मचारी शीतल पेयजल की व्यवस्था निजी तौर पर कर रहे हैं।
अकबरपुर ब्लॉक, बिजली विभाग कार्यालय, उपनिबंधक कार्यालय, जल निगम सहित ऐसे कई कार्यालय हैं जहां शीतल व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। ऐसे कार्यालयों में कर्मचारियोें के साथ ही दर्जनों फरियादी भी पहुंचते हैं। परंतु गर्मी में फरियादियों की प्यास बुझाने की व्यवस्था नहीं दिखती। इसके चलते उन्हें चाय पानी की दुकानों या फिर ऐसे ही किसी हैंडपंपों पर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है।
बेहतर होगी पेयजल व्यवस्था
विकास भवन में पेयजल की बेहतर व्यवस्था है। अन्य कार्यालयों को भी निर्देश है कि कार्यालयों में फरियादियों के बैठने व पेयजल की अच्छी व्यवस्था रखें। यदि कहीं किसी तरह की समस्या होगी तो उसे दूर कराया जाएगा। -अनुराज जैन, सीडीओ