A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

कोलकाता में तृणमूल महिला पार्षद के घर आयकर अधिकारियों का छापा, पार्टी ने कहा ‘बहुत अजीब टाइमिंग’

कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 9 की तृणमूल पार्षद मिताली साहा के घर पर आयकर अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की. कुमोरटुली के पास मदनमोहन स्ट्रीट पर मिताली का घर। गुरुवार सुबह आयकर अधिकारी वहां पहुंचे। दोपहर तक तलाश जारी है. मिताली के घर के नीचे एक विज्ञापन एजेंसी का ऑफिस है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने उस कंपनी पर हमला बोला. घर के सुरक्षा गार्ड इस संबंध में विस्तार से कुछ नहीं कहना चाहते. हालांकि, उनमें से एक ने कहा कि आयकर अधिकारी तीन मंजिला घर में हर जगह तलाशी ले रहे हैं।

 

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, यह तलाशी असंगत आय और व्यय के आधार पर की जा रही है. खबर है कि मिताली के घर ही नहीं, आनंदपुर, अलीपुर समेत कोलकाता में कुल 10 जगहों पर आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की है. मालूम हो कि यह सर्च ऑपरेशन एक विज्ञापन एजेंसी को फोकस में लेकर चल रहा है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि मिताली इस विज्ञापन एजेंसी से जुड़ी हैं या नहीं।

 

चुनाव के बीच पार्टी पार्षद के घर पर आयकर छापे को तृणमूल ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के रूप में देखना और चित्रित करना चाहती है। सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ताओं में से एक और कोलकाता के वार्ड नंबर 98 के पार्षद अरूप चक्रवर्ती ने कहा, ”आयकर अधिकारी कहीं भी हमला कर सकते हैं. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन समय अजीब है. ईडी ने 12 जनवरी को तापस रॉय के घर पर छापेमारी की थी. उस समय शुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि तापस बरहनगर नगर पालिका में भर्ती भ्रष्टाचार में शामिल थे। इसके बाद तापस बीजेपी में शामिल हो गये. ये हमले बीजेपी की ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ हैं. ‘मानेंगे’ तो तापस रॉय, नहीं तो अरविंद केजरीवाल.” संयोग से, उत्तरी कोलकाता के इस तृणमूल पार्षद को पार्टी के भीतर ‘सुदीप-घनिष्ठा’ के नाम से जाना जाता है।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!