
देवरिया , भाजपा के स्टार प्रचारक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई रविवार को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाको सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा से बांसगांव प्रत्याशी कमलेश पासवान, २ देवरिया संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी शशांक मणि एवं २ गोरखपुर प्रत्याशी रवि किशन के जीत की हवा तय होंगी। प्रधानमंत्री की सभा की तैयारी को लेकर बीती रात जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ प्रशासनिक महकमे ने चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया। सोमवार को बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कमलेश पासवान के साथ क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने भी जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
इस संबंध में पांच लोकसभा क्षेत्र के पार्टी क्लस्टर बिधायक जयप्रकाश निषाद ने बताया की चुनावी जनसभा रुद्रपुर के पिड़रा रोड पर मझने नदी के समीप काशी समधवा घाट पर सभा होंगी प्रधानमंत्री सुबह 10:00 बजे पहुंचेंगे और गोरखपुर बांसगांव तथा २ देवरिया संसदीय क्षेत्र की जनता को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। इस जनसभा में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लाखो लोगों की आने की तैयारी की जा रही है।