
पोरसा। राष्ट्रीय वृद्ध जनदिवस के अवसर पर डॉक्टर शैलेंद्र सिंह तोमर के निर्देश में वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बुजुर्ग काशीराम जी के द्वारा किया गया। जिसमें डॉक्टर शेलेन्द्र सिंह तोमर,डॉक्टर आकांक्षा राठौर, डॉक्टर राहुल शर्मा, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह गुर्जर डॉक्टर गुलशन कुमार,तथा नेत्र नायक धीरेंद्र पचौरी ,ध्रुव सिंह तोमर ,बृजमोहन सिंह तोमर, संजू सिंह राजपूत , एच एल पुष्कर,दीपक पुष्कर,रंजीत कुशवाहा, अनीता दीक्षित ,सुनील रावत ,राजकुमार आदि के द्वारा बुजुर्ग 286 मरीज का परीक्षण किया तथा दवा दी गई। इसमें सबसे ज्यादा जोड रोग व नेता रोग बुजुर्गों में पाए गए जिनको दवा दी गई।
आज बुजुर्ग डे पर भूमिजा महिला मंडल के द्वारा नई बस्ती स्थित अपने कार्यालय पर एक दर्जन बुजुर्गों को माला पहना करके सम्मानित किया गया बुजुर्गों का सम्मान करने वालों में श्रीमती मिथिलेश तोमर, सोनाली तोमर ,सरोज ,पिंकी बघेल ,आशा तोमर, महावीर जैन अध्यक्ष व्यापार संघ मदन सिंह तोमर, काजल तोमर, आदि ने बुजुर्गों को तिलक करके माला पहनकर सम्मानित किया गया