कांठ ( मुरादाबाद, यूपी)। थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले परिवार का डेढ़ का बच्चा खेलते समय गड्ढे में गिर गया, जिससे यहां पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।
जिला गोडा झारखंड के निवासी अर्जुन सिंह अपने परिवार और गांव के लोगों के साथ जनपद मुरादाबाद के थाना क्षेत्र कांठ के अंतर्गत आने वाले गांव खतापुर में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहे हैं। बृहस्पतिवार की शाम अर्जुन का डेढ़ वर्ष का सबसे छोटा बेटा सूर्या भट्ठे पर ही खेल रहा था, वह खेलते समय यहां एक पानी भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कांठ लेकर आए, लेकिन यहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिससे बच्चे के परिवार वालों में कोहराम मच गया। उसकी मां, पिता सहित अन्य परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बारे ईंट भट्ठा स्वामी को भी बताया गया, तो वह भी मौके पर पहुंच गया। फिलहाल यह मामला कांठ थाने में पुलिस तक नहीं पहुंचा है।
2,568 Less than a minute