
प्रयागराज में लोक सभा की दो सीटों पर मतदान साकुशल सम्पन्न हो गया एक दो जगह पर पोलिंग बूथों पर मामूली शिकायत आई लेकिन निर्वाच आयोग ने समस्या दूर कर दी इसी दौरान करेली के पोलिंग बूथ पर पूर्व राज्य सभा सांसद रेवती रमण सिंह ने बिना पास के जाने की कोशिश की पुलिस ने उनको रोक तो वो पुलिस से ही भिड़ गए पुलिस ने उनको सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप में हिरासत में ले लिया दो घण्टे बाद पुलिस ने उनको छोड़ दिया लेकिन वो थाने से जाने को तैयार नही हुए उनके बेटे उज्ववल रमण सिंह भी पहुँचे तब कई घण्टे की मान मनव्वल के बाद वो थाने से जाने को तैयार हो गए इस दौरान समर्थक भी उनके पीछे चलते रहे पुलिस ने किसी तरह भीड़ को हटा कर दोनों को रवाना किया।
प्रयागराज की फूलपुर सीट का मतदान रहा 48.92
इलाहाबाद की सीट 51.75