
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब — लोकसभा हल्का गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह बब्बू ने हल्के की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वे हमेशा उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि चुनाव वह जीत नही पाए हैं परन्तु भाजपा का
प्रदर्शन जिला पठानकोट में अच्छा रहा है — इसके लिए वह जनता के हमेशा आभारी रहेंगे। बब्बू ने कहा कि यदि किसी को उनसे कोई काम हेतु मिलना हो तो वह निस्संकोच कभी भी उनके पास आ सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में आने वाले समय में भाजपा का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहने वाला है।