
Jitendra kumar chaurasiya
7800080508
— हाई कोर्ट के आदेश नहीं हो रहा सख्त ताई से क्यों नहीं हो रहा पालन
आखिर बालू माफिया के पीछे किसका हाथ है और किसके इसारे मे काम चल रहा है क्यों ओवेर लोडिंग
— बालू से लदे ट्रैक्टर ट्राली दे रहे सडक हादसों को दावत
— दिन-रात अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए नदी से ढोई जा रही मौरंग
— स्थानीय पुलिस की मेहरबानी से चल रहा बालू ढोने का बडा खेल
— आला अधिकारी की कमाई का बेहतरीन जरिया बने बालू ढोने वाले ट्रैक्टर ट्राली
— खनन विभाग/परिवहन विभाग के सिस्टम के सहारे ओवरलोडिंग का काला कारोबार जारी
— शासन प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे ओवरलोडिंग कारोबारी
— भीडभाड वाले इलाकों में दिन रात बालू लदे ट्रैक्टर ट्रालियों की होती है आवाजाही
— कृषि कार्य के अलावा पूरी तरह प्रतिबंध होने के बावजूद भी ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए ढोई जा रही खुलेआम बालू
कौशाम्बी के — सराय अकिल क्षेत्र में नहीं थम रहा ओवरलोड गाड़ियों का आवागमन.