
बुधवार को आज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कामठी-नागपुर रोड पर स्थित उन्नति महिन्द्रा शोरूम से रूपय चुराकर ले गए। मिलि जानकारी अनुसार आज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने महिन्द्रा शोरूम मे घुसकर वहां के सुरक्षा रक्षको पर हमला कर किया और कैश काउंटर से छह लाख चार हजार रूपय करीब नकदी लुट ले गए घटना की सूचना शोरूम के मालिक को दि गई। जिस पर महिन्द्रा मोटर्स की ओर से रिपोर्ट दर्ज करायी गए।पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शूरू कर दी वहां लगे सीसीटीवी कैमे के आधार पर बदमाशो का पता लगाया जा रहा है।